राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कटनी जिले में शीघ्र ही एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन प्रारंभ किये जाने हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजन 10 जनवरी दिन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार, कटनी में दोपहर 12 बजे से किया जाना है।
कटनी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिक निगम, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केंद्र, जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला वनमंडल अधिकारी, वन विभाग, जिला प्रमुख, शहरी विकास परियोजना, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय,समस्त विकासखंड खण्ड चिकित्साधिकारी, अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन से आयोजित बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।