जिला पंचायत की सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति की बैठक आज शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई।।
जबलपुर
समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से सहकारिता विभाग, मार्कफेड, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषि विभाग से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा हुई। इसके अलावा धान एवं गेंहू खरीदी, किसानों को भुगतान , पीडीएस के तहत खाद्यान्न वितरण, स्व-रोजगार योजनाओं का प्रचार-प्रसार आदि विषयों पर भी विचार विमर्श हुआ।
बैठक में समिति के सदस्य सत्येंद्र सिंह एवं श्रीमती अंजलि पांडेय, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विनीत कुमार, डीएमओ मार्कफेड रोहित बघेल तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।