जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने जनपद पंचायत पनागर के ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का अवलोकन किया
जबलपुर
उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिये। निर्माण कार्यो का सहायक यंत्री एवं उपयंत्री द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा। जिससे निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण हो सके। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने इसके बाद प्राथमिक शाला सलैया का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। कक्षा के पाठ्यक्रम को समय सीमा में पूरा करने को कहा। इंग्लिश वर्कबुक अध्ययन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्रायें अनमोल, अनुष्का, रोशनी और शुभम ठाकुर से सामान्य प्रश्न पूछे। जिसका छात्र-छात्राओं के द्वारा सही-सही उत्तर दिये गये। उन्होंने प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। छात्र-छात्राओं को रोजाना मेन्यू के आधार पर भोजन वितरण करने को कहा।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने इसके बाद आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र सलैया का निरीक्षण किया । उन्होंने बच्चों को खेल, खिलौने, फलों के प्रकार, सब्जी के प्रकार, पेड़ों के नाम, गिनती, पर्यावरण एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी देने को कहा। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका को बच्चों के माता-पिता और पालकों से लगातार संपर्क करने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को नियमित रूप से भोजन, नास्ता एवं खेल सामग्री देने को कहा। आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को स्तनपान, साफ-सफाई, दवाईयां, संतुलित भोजन, टीकाकरण, पोषण आहार एवं स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व को बताने को कहा। उन्होंने इस अवसर पर धात्री महिलाओं से चर्चा भी की। आंगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों की उपस्थिति, ग्रोथ चार्ट का संधारण और मंगल दिवस के कार्यक्रम, गोद भराई, अन्न प्राशन, जन्मदिवस, किशोरी दिवस और सुपोषण दिवस के संबंध में जानकारी ली।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने ग्राम पंचायत कालाडूमर में उचित मूल्य की दुकान का संचालन मां नर्मदा सोसायटी को करने के निर्देश दिये। मां नर्मदा सोसायटी के द्वारा उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया जायेगा। उन्होंने इसी प्रकार से मां अन्नपूर्णा समिति को नर्सरी (बगीचा) का संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायत खजरी, सरसवां, भिडारीकलां, कालाडूमर, खिरहनी, सिंगौद, लीटी और उमरिया चौबे में निर्माण कार्यों का निरीक्षण एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।