कलेक्टर श्री प्रसाद ने सुदूर सड़कों के निर्माण हेतु 53 लाख से अधिक राशि की स्वीकृत
ग्रामीणों को होगी आवागमन में सुविधा
कटनी (2 फरवरी)-
ग्रामीणों एवं नागरिकों की जन सुविधाओं की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा अनवरत रूप से सार्थक प्रयास कर आवश्यक निर्माण कार्यों को स्वीकृतियां प्रदान की जा रही हैं । कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री अवि प्रसाद ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा और कटनी की तीन ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत सुदूर सड़कों के निर्माण हेतु 53.70 लाख रुपए की लागत की अनुमति प्रदान की है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने विकास खंड ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत कचनारी में 14.38 लाख करौंदा से करौंदी मार्ग हेतु, जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत भनपुरा नंबर 2 में आर फैक्ट्री से कूर बाबा तक एप्रोच रोड निर्माण 14.94 लाख और टेढ़ी ग्राम पंचायत में सुनहरी से अमृत सरोवर मार्ग पर सुदूर सड़क के निर्माण हेतु 24.38 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर सशर्त स्वीकृति दी है। जिला पंचायत के सीईओ एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत के सीईओ और सहायक यंत्रियोंं को मनरेगा योजना के प्रावधानों के अनुसार स्थल परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद और जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के द्वारा समस्याओं को संज्ञान में लाए जाने के पश्चात जन सुविधाओं में इजाफे की दृष्टि से उक्त अनुमतियां प्रदान की गई।