अंजू लोधी, जीआरएस जुझारी पर लिया एक्शन
कटनी (8फरवरी)
शासकीय कार्यों से विरत करने के अतिरिक्त 50% मिलेगा पारिश्रमिक और जनपद पंचायत बहोरीबंद में संलग्न
– शासकीय कार्यों और दायित्वों का बेहतर निर्वहन करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा प्रशंसा कर हौसला अफजाई की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर सुशासन और जीरो टॉलरेंस की दृष्टि से लापरवाह, स्वेच्छा चारी और वित्तीय अनियमितता बरतने वाले लोक सेवकों के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
जुझारी जीआरएस पर लिया एक्शन
जनपद पंचायत से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत जुझारी के ग्राम रोजगार सहायक अंजू लोधी द्वारा मृत व्यक्ति का नाम जॉब कार्ड से नहीं हटाने और मृत व्यक्ति के नाम से मास्टर रोल जारी कर 23 दिवस का भुगतान 4658 रुपए का किया गया। श्री लोधी द्वारा पूर्व में भी गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की गई है जो कार्य के प्रति स्वेच्छा चरिता एवं शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों एवं रोजगार सहायकों की सेवा शर्तों के प्रावधानों के अनुसार आदेश जारी कर ग्राम रोजगार सहायक अंजू लोधी को शासकीय कार्यों से विरत रखते हुए जनपद पंचायत बहोरीबंद में संलग्न किया है। इस अवधि में श्री लोधी को उनके निर्धारित मासिक पारिश्रमिक का 50% पारिश्रमिक देय होगा।