शासन द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने आज गुरुवार को जिला पंचायत में सम्पन्न हुई बैठक में की ।
जबलपुर
बैठक में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना सहित सभी स्वरोजगार ऋण योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण प्रेषित करने तथा बैंकों से निरंतर संपर्क करते हुए प्रगति लाने के निर्देश सबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गये ।
जिला पंचायत सीईओ ने अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक को यह सुनिश्चित करने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति हेतु भेजे गये प्रकरणों पर बैंकों द्वारा त्वरित निर्णय लिया जाये और हितग्राहियों को शीघ्र ऋण वितरित हो । उन्होंने सभी विभागों को भी बैंकों से समन्वय स्थापित कर स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रकरण स्वीकृत कराने के निर्देश दिये गये ।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, जिला पंचायत, नगर निगम, जिला शहरी विकास अभिकरण, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, आदिम जाति कल्याण, पशुपालन, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।