जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने आज गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
जबलपुर
बैठक में उपयंत्रीवार निर्माण कार्यों की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा कार्यों की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया। साथ ही स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर शाला भवनों में स्थित मतदान केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्था करने की हिदायत भी दी। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक, सहायक यंत्री एवं सभी उपयंत्री उपस्थित थे ।