15.7 C
Jabalpur
Friday, November 15, 2024

विभागीय योजनाओं, निर्माण एवं विकास कार्यों की जिला पंचायत सीईओ ने की सूक्ष्म स्तर से समीक्षा

श्री गेमावत ने मनरेगा भुगतान,सीसी जारी करने और श्रमिक नियोजन में वृद्धि सर्वोच्च प्राथमिकता से करने दिए निर्देश

पीएम जनमन आवास सहित,आवास पूर्णता और प्राप्त शिकायतों का जनपद सीईओ स्वतः परीक्षण कर कराएं निराकरण
नवीन आवास स्वीकृति और किस्त जारी करने में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर होगी सख्त कार्रवाई
जिला पंचायत सीईओ ने जनपद सीईओ और तीन उपयंत्रियों को शोकाज इश्यू करने और एक उपयंत्री को अवैतनिक करने के दिए निर्देश

कटनी (8 अक्टूबर)-

केंद्र सरकार और राज्य शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने यथा संभव सार्थक प्रयास करें। जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त जनमानस से प्राप्त शिकायतों की निगरानी करते हुए सभी जनपद पंचायतों के सीईओ अत्यंत संवेदनशीलता के साथ आवेदकों से संवाद स्थापित करते हुए निराकरण हेतु तत्परता पूर्वक आवश्यक कार्रवाई करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभा कक्ष में आयोजित देर शाम तक चली समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ, निर्माण और विकास कार्यों की बारीकी से समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों से रुबरु होकर वन-टू- वन संवाद कर प्रगति की जानकारी ली और न्यूनतम प्रगति वाली जनपद पंचायतों के सीईओ को लक्ष्य के अनुरूप वांछित प्रगति लाने के निर्देश दिए।

नवीन आवास स्वीकृति और किस्त जारी करने के एवज में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर होगी सख्त कार्यवाही

पीएम जनमन आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने राज्य शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नवीन आवास स्वीकृति और हितग्राहियों को किश्तों के माध्यम से राशि प्रदाय करने के एवज में अथवा अन्य मामलों में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि शासन के मापदंडों के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को आवास पूर्णता की प्रगति के आधार पर बिना किसी देरी के किश्त जारी की जाए ताकि समय पर गुणवत्ता पूर्ण आवास निर्माण हो सकें। एक-एक हितग्राही से सतत संपर्क करते हुए आवास कार्य पूर्ण कराएं।

लेबर बजट और सामग्री भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाएं

मनरेगा योजना के अंतर्गत समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि श्रमिक नियोजन में वृद्धि करें। निर्माणाधीन प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि सामग्री और मजदूरी भुगतान लंबित न रहे इसका परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई त्वरित गति से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, शो काज नोटिस और अनुपस्थिति पर अवैतनिक किए जाने के दिए निर्देश

बिना पूर्व सूचना के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के उपयंत्री ओपी गुप्ता को एक दिन का अवैतनिक करने, लेबर बजट और निर्माण कार्यों की समाधान कारक प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने उपयंत्री आरती पाल, नीरज तंतुवाय और आदर्श को शो काज नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ को समीक्षा बैठक में एजेंडा के अनुसार वांछित जानकारी और तैयारी सहित उपस्थित होने, शोकाज नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।

पूर्ण कार्यों की सीसी जारी करें

सांसद, विधायक निधि,15वां वित्त, मनरेगा और अन्य योजनाओं के वर्ष 2020-21 से वर्ष 2023 24 तक के स्वीकृत निर्माण एवम विकास कार्यों की विधानसभा वार, जनपद पंचायत वार, उपयंत्री सेक्टरवार समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि पूर्ण कार्यों की सीसी अविलंब जारी करें। निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण कराएं। 15वें वित से स्वीकृत अधोसंरचनाओं, स्वच्छता और पेयजल के कार्य तत्परतापूर्वक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

एमडीएम, एनआरएलएम, एसबीएम, सीएमएचएल और टी एल के प्रकरणों की भी हुई समीक्षा

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने एमडीएम, एसबीएम, एनआरएलएम, सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। एमडीएम के अंतर्गत समय से खाद्यान्न उठाव, निरीक्षण, एएमएस पोर्टल पर एसएमएस की समीक्षा, एनआरएलएम के अंतर्गत डिजिटल आजीविका रजिस्टर में प्रविष्टि, लोकोस एप पर स्वसहायता समूह की प्रोफाइल अपडेशन, बैंक खाता ओपन की स्थिति एवं अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी ली एवं प्रगति हेतु समुचित कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इनकी रही मौजूदगी

समीक्षा बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री गौरीशंकर खटीक, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के योजना प्रभारी अधिकारी, सहायक यंत्री,उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, बीसी पीएमएवायजी और एसबीएम, ब्लॉक मैनेजर एनआरएलएम, एएओ और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सुंदरलाल बर्मन
सुंदरलाल बर्मनhttps://majholidarpan.com/
Sundar Lal barman (41 years) is the editor of MajholiDarpan.com. He has approximately 10 years of experience in the publishing and newspaper business and has been a part of the organization for the same number of years. He is responsible for our long-term vision and monitoring our Company’s performance and devising the overall business plans. Under his Dynamic leadership with a clear future vision, the company has progressed to become one of Hindi e-newspaper , with Jabalpur district.

Latest News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
22FollowersFollow
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Most View