जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने शनिवार को जनपद पंचायत जबलपुर के ग्राम बढैयाखेड़ा, सिलवा सुकरी, धवई, सिहोरा, बिलखेड़ा एवं पहाड़ी खेड़ा में विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
जबलपुर
श्रीमती ग्राम बढैयाखेड़ा एवं सिलवा सुकरी में अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण कर तालाब निर्माण का कार्य समय सीमा के भीतर में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण स्थल पर सूचना फलक लगाने की हिदायत भी दी । ग्राम धवई में निर्मित किए गए कंटूर ट्रेंच पर नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर मौजूद कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश जिला पंचायत की सीईओ दिये गये । श्रीमती जयति सिंह ने वाटरशेड के कार्यों के निरीक्षण के दौरान संपूर्ण कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा । इसी प्रकार जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री को कार्य कर रहे ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने एवं समय सीमा में कार्य न करने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित थे।