जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने आज बुधवार को जनपद पंचायत पाटन के ग्राम कांकरखेड़ा, ककरेहटा एवं रिमझा का भ्रमण कर यहाँ चल रहे सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत भवन एवं पानी की टंकी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण भी किया।
जबलपुर
जिला पंचायत सीईओ ने भ्रमण के दौरान आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों से भी चर्चा की तथा समूह की गतिविधियों की जानकारी ली । उन्होंने रिमझा में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। श्रीमती सिंह ने जनपद पंचायत पाटन के उपयंत्री, पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों की बैठक लेकर कम लेबर बजट पूर्ति वाली पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की।