जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने शुक्रवार को जनपद पंचायत शहपुरा की ग्राम पंचायत सेमरा, डोंगरझासी, कंचनपुरी एवं चिरापोंडी किमें नवीन तालाब निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया ।
जबलपुर
श्रीमती सिंह ने निरीक्षण के दौरान खेल मैदान, कंटूर ट्रेंच, डक पौंड एवं वृक्षारोपण के कार्य भी लिये जाने के निर्देश दिये । निरीक्षण के बाद उन्होंने पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों एवं उपयंत्री की बैठक लेकर मनरेगा लेबर बजट पूर्ति की समीक्षा की तथा चार ग्राम पंचायतों गुबराकला, बिल्हा, पिपरिया एवं पथरिया के ग्राम रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ।