नेहरू युवा केंद्र कटनी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में सोमवार को ‘‘कटनी आर्ट्स एवं कॉमर्स कालेज’ में “मेरा भारत विकसित भारत 2047” विषय पर जिला-स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कटनी
प्रतियोगिता का शुभारंभ निर्णायक मंडल डॉ. माधुरी गर्ग प्राध्यापक, सुभद्रा सोनी पूर्व पार्षद, जे.पी.हल्दकार शिक्षक, नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कीर्तिका कुहर एवं महाविद्यालय प्रतिनिधि आराधना अग्रहरी प्राध्यापक ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात, नेहरु युवा केंद्र के लेखा-कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजकुमार अग्रवाल द्वारा अतिथियों का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमति कीर्तिका कुहर द्वारा प्रतियोगिता की रूप-रेखा एवं चयन के मापदंड की जानकारी उपस्थित युवाओं को दी गई एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की। भाषण प्रतियोगिता में कुल 25 युवाओं ने सहभागिता की जिसमें प्रथम स्थान संस्कार जैन विकासखंड बहोरिबंद, द्वितीय स्थान विकास यादव विकासखंड बडवारा, एवं तृतीय स्थान अंकित रैदास विकासखंड विजयराघवगढ़ ने प्राप्त किया।
अतिथि संबोधन में डॉ. माधुरी गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का जो संकल्प लिया हैं, जो आप सभी युवाओ के समर्पण एवं महनत से ही संभव होगा। आराधना अग्रहरी, सुभद्रा सोनी पूर्व पार्षद, जे.पी.हल्दकार ने भी युवाओं को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएँ जैसे- आयुष्मान भारत, पी.एम. गरीब कल्याण योजना, पी.एम. आवास योजना, पी.एम. उज्ज्वला योजना, पी,एम. विश्वकर्मा योजना, एवं पी.एम. किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
नेहरु युवा केंद्र द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर बधाई दी गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बहोरीबंद विकासखंड के युवा संस्कार जैन कटनी जिले का प्रतिनिधित्व आगामी माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में करेंगें जिसमें प्रथम विजेता को 1 लाख रुपए, द्वितीय को 50 हजार रुपए, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो प्रतिभागियों को 25-25 हजार रूपये की इनाम राशी तय की गई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरु युवा केंद्र कटनी की पूरी टीम एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।