जबलपुर संभाग के मण्डला जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के गोलमेज कक्ष में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक हुई।
जबलपुर
बैठक में जिले के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उद्योगपतियों से प्राप्त होने वाले फीडबैक को गंभीरता से लें और आवश्यकता अनुरूप कार्य करें। शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को नवीन उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए प्रभावी एसओपी तैयार करें।
कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र को नवीन औद्योगिक क्षेत्र मोहनिया पटपरा में नवीन उद्योगों के स्थापना के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जीएमडीआईसी नंदकिशोर वास्कले, एलडीएम सुजय कुमार, उद्योग संघ के पदाधिकारी, उद्योगपति एवं समिति के सदस्यों सहित संबंधित उपस्थित रहे।