स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर म. प्र. की धरती पर जन्में स्वाधीनता संग्राम के युवा अग्रदूत चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के अवसर पर उनके योगदान को स्मरण करते हुए 23 और 24 जुलाई 2022 को दो दिवसीय राज्य स्तरीय व महापंचायत का आयोजन किया जाना है।
जबलपुर, 18 जुलाई, 2022
जिले में यूथ महापंचायत के लिए कलेक्टर इलैया राजा टी. और अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग लीला भलावी के मार्गदर्शन में तथा डॉ. अशोक मराठे कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ ए. सी. तिवारी, प्राचार्य शासकीय महाकौशल महाविद्यालय एवं डॉ. आनंद सिंह राणा आयोजन समन्वयक जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में व डॉ देवांशु गौतम कार्यक्रम अधिकार एन एस एस रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के संचालन में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित 200 विद्यार्थियों ने प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक शासकीय महाकौशल महाविद्यालय के तत्वावधान में समूह परिचर्चा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उद्घाटन सत्र में महान् स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व बलिदानी श्री चंद्रशेखर आजाद की के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की, तदुपरांत आयोजन समन्वयक डॉ. आनंद सिंह राणा ने समूह परिचर्चा के 6 विषयों स्पष्ट करते हुए अंकों के निर्धारण के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. ए. सी. तिवारी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।समूह परिचर्चा के लिए 15 – विद्यार्थियों के समूह बनाकर उनका नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किया गया, तदुपरांत प्रतियोगिता आरंभ हुई।अंततः समूह परिचर्चा में 8 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय युवा पंचायत – 2022 के लिए हुए इसके साथ ही 4 विद्यार्थियों के नाम प्रतीक्षा सूची में रखे गए। ये चयनित विद्यार्थी 23 व 24 जुलाई को भोपाल में आयोजित होने वाली युवा पंचायत – 2022 में सहभागिता करेंगे। प्रतियोगिता के समापन सत्र की मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग ने आशीर्वचन देते हुए विद्यार्थियों को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अशोक कुमार मराठे ने विद्यार्थियों को समूह परिचर्चा के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप, डॉ शुभांगी धगट, डॉ. अरुणा, डॉ. रचना सांचा,, श्री अनुराग उपाध्याय, श्री के. के. दुबे, डॉ. अखिलेश पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रिसर्च एसोसिएट, सी. एम. वाय. पी. नित्या शुक्ला ने उल्लेखनीय योगदान दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवांशु गौतम ने किया एवं आभार संयोजक डॉ. ज्योति जुंगारे ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवचंद्र बलके, डॉ संध्या डावरे, अतिथि विद्वान डॉ मीना राय, श्रीमती नीलिमा, डॉ सुमित पासी, डॉ मंजीत साहनी, डॉ विजेंद्र विश्वकर्मा, डॉ कमलेश मौर्य, डॉ आर एन श्रीवास्तव, डॉ सुनीता सिंह, डॉ अर्चना पांडे, डॉ. राम विजय सिंह सहित एनएसएस स्वयंसेवकों में अरविंद कुमार लोधी, सुयश श्रीवास्तव, अंकित लखेरा, कन्हैया लाल चौधरी, निखिल गुप्ता, मौसमी गौतम, मीनाक्षी गौतम, अभिलाषा चौधरी सहित अन्य स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।