प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस पर आज जबलपुर में जिला स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम सिविल लाईन स्थित कल्चुरी होटल में आयोजित किया गया।
जबलपुर
जिसमें शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार ऋण योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति एवं वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रदान किये गये।
इसी तारतम्य में पनागर ब्लाक के मझगवां निवासी रचना रजक कहती है कि वह एनआरएलएम से जुड़कर आशीष स्वसहायता समूह के माध्यम से सिलाई का कार्य करती हैं पहले उन्हें बैंक से क्रेडिट लिंकेज मिला इससे वह सिलाई और कपड़े का व्यापार कर रही हैं और सम्मानजनक आय भी प्राप्त कर रही हैं। उनके समूह समय पर ऋण की वापसी भी कर रहे हैं। अभी उनके समूह को 10 लाख का सीसीएल मिला जिसे वे अपने व्यवसाय में लगायेंगी और समय पर ऋण की अदायगी करेंगी। उनके समूह को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रचना रजक ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।