नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07622-222611
कटनी
– कलेक्टर अवि प्रसाद ने ई- उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहूॅ पंजीयन एवं उपार्जन हेतु निर्धारित पंजीयन, उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा कठिनाइयों के निराकरण हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यह नियंत्रण कक्ष कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 115 में स्थापित किया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07622-222611 है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अनीता कोल वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक को नियुक्त किया है। नियंत्रण कक्ष में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक अलग-अलग अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपार्जन संबंधी किसी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूम प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी को सूचित कर निराकरण कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रभारी अधिकारी को शिकायत पंजी संधारित कर तिथिवार शिकायत एवं उसका निराकरण दर्ज कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम भोपाल से दूरभाष नंबर 0755-2551471 पर समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया है। यह कंट्रोल रूम पूर्ण रबी उपार्जन अवधि तक प्रभावशील रहेगा।