सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जिला अग्रणी बैंक कार्यालय ने आज जबलपुर में ‘मेगा कृषक संध्या कैंप’ का आयोजन किया।
जबलपुर
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री तरसेम सिंह जीरा, संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भोपाल ने की। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
श्री जीरा, संयोजक, एसएलबीसी, भोपाल ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया विभिन्न बैंको के साथ हर किसान की आवश्यकताओं के अनुसार आवश्यक ऋण प्रदान करने के लिए तैयार है। श्री अतुल श्रीवास्तव, डीन, कृषि महाविद्यालय ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न नई योजनाओं के बारे में भी साझा किया। जिनमें किसानों को राहत प्रदान करने और उन्हें जैविक खेती की ओर आकर्षित करने के लिए सब्सिडी शामिल है। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने विभाग के अधिकारियों और बैंक कर्मचारियों के साथ अपने प्रश्नों पर चर्चा की, जिनका सफलतापूर्वक उत्तर दिया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों ने कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित विषयों पर अपने मूल्यवान विचार साझा किए। इस दौरान एलडीएम श्री दिवाकर ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।