विधानसभा निर्वाचन 2023 मे निर्वाचन कार्य में लगे ऐसे शासकीय सेवकों जो अन्य जिलों के निवासी है किंतु कटनी जिले में कार्यरत है। ऐसे कर्मचारियों डाकमत पत्र के लिये आवेदन करने पर डाकमत पत्र जबलपुर, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाडा, डिंडौरी, नमर्दापुरम, नरसिंहपुर, सिवनी, रतलाम, मंण्डला सीधी, धार एवं अनुपपुर प्राप्त हुये है।
कटनी
नोडल अधिकारी डाक मतपत्र ने बताया की इन जिलों के डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर कटनी में बनाए गए सुविधा केन्द्र में 14 एवं 15 नवंबर को डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान का कार्य समय सुबह 11 से शाम 5.30 तक कराया जायेगा। कटनी जिले मे कार्यरत शासकीय सेवक जो निर्वाचन कार्य में लगे है एवं जिन्हें डाकमत पत्र जारी किये गये है के भी डाकमत पत्र से मतदान इन दिवस में सुविधा केन्द्रो में मतदान कर सकेगें।
इन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदान परिचय पत्र की मूल प्रति या अन्य पहचान पत्र एवं डयूटी आदेश साथ में लाना होगा।