25 हजार से अधिक शासकीय अधिकारी-कर्मचारी मिलकर करेंगे लोकतंत्र महापर्व की तैयारियां
जबलपुर
लोकतंत्र के महापर्व आम लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का दौर शुक्रवार से प्रत्यक्ष रूप से प्रारम्भ हो गया है। इस बड़े प्रबंधकीय कार्य को लेकर जबलपुर संभाग के बालाघाट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रारम्भिक बैठक कर नोडल अधिकारियों द्वारा अब तक किये गए कार्य के आधार पर आगे कौन-कौन से कार्य किस तरह किये जाने है। इन सब मामलों के सम्बंध में निर्देश दिए गए। बड़े आयोजन की तैयारियों के लिए मानव संसाधन का कार्य देख रहे जनजाति कार्य विभाग द्वारा डेटा मांगा गया। जिनके अनुसार जिले में 25052 जिला व पुलिस प्रशासन के शासकीय सेवक है। डीईओ ड़ॉ. मिश्रा ने ईवीएम नोडल अधिकारी से अब तक हुई एफएलसी, खराब मशीनों और प्रशिक्षणों में उपयोग में आने वाली मशीनों की जानकारी राजनीतिक दलों को देने के निर्देश दिए है। इसके अलावा राजनीतिक दलों को मशीनों के परिवहन की जानकारी से भी लगातार अवगत कराया जाएगा। इटीपीबीएस, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले मतदाताओं की जानकारी समय और उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रत्येक अधिकारी व शासकीय सेवक के मोबाइल नम्बरों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए विभाग प्रमुख से प्रमाण पत्र लिया जाएगा।
एफएसटी व एसएसटी दलों द्वारा सीमाओं और अंदर निगरानी की जाती है। एसएसटी के 19 दल व एफएसटी की टीमें दलों को सभाओं व कार्यक्रमों की परमिशन मिलते ही सम्बन्धित स्थलों पर पहुँचेगी और नियमानुसार कार्यवाही करेगी। मतदाता जागरूकता के लिए कैलेंडर तैयार कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी। साथ ही विधानसभा निर्बाचन में जिन गाँवो में कम मतदान हुआ है ऐसे 20-20 गाँवो को चिन्हित कर अलग से कार्य किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा कम्युनिकेशन प्लान के लिए शेडो एरिया के लिए मोबाइल का नेटवर्क पुनः जांचा जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एएसपी श्री विजय डावर, संयुक्त कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केसी ठाकुर, एसडीएम श्री राहुल नायक, सीएसपी श्री अंजुल अयंक मिश्रा सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद रहे।