जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ानें को लेकर विगत दिवस कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में
कटनी
जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजयराघवगढ के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटौरा, गैरतलाई तथा शासकीय हाई स्कूल उबरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटौरा के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, निदानात्मक कक्षाएं, प्रायोगिक कार्य एवं पठन-पाठन कमजोर पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस में प्रतिवेदन चाहा गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गैरतलाई में निदानात्मक कक्षाओं का संचालन, नियमित कक्षाओं की समय सारणी से अलग समय सारणी बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जबकि शासकीय हाई स्कूल उबरा में साफ-सफाई एवं निदानात्मक कक्षाओं का नियमित संचालन किये जाने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों से चर्चा की जाकर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित परीक्षाओं में उच्च परीक्षा परिणाम अर्जित करने हेतु प्रेरणात्मक संबोधन जिला शिक्षा अधिकारी कटनी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजयराघवगढ द्वारा दिया गया।