उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई
जबलपुर
उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में आज जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने विशेष रूप से जेडीए व नगर निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान शहर के सुनियोजित बसाहट व विकास को लेकर चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग, एमपीआईडीसी एवं एनएचएआई की सड़कों का निर्माण व भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। एमपीआईडीसी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की समीक्षा के दौरान उद्योग एवं रोजगार सृजन की समीक्षा में विस्तार से चर्चा की गई। कृषि पर मुख्य रूप से उर्वरक वितरण में ई-टोकन व्यवस्था एवं पराली प्रबंधन तथा धान उपार्जन की समीक्षा की गई।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। प्रदेश वासियों को इसके लिए भी उन्होंने शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बैठक में जितने भी विषयों पर चर्चा हुई हैं, उनके निराकरण को प्राथमिकता के साथ करें। साथ ही कहा कि प्रगति की जानकारी उन्हें भी दें।
बैठक के दौरान महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु, श्री संतोष बरकड़े, डॉ. अभिलाष पांडे, श्री नीरज सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।
सलाहकार समिति की बैठक में विधायक श्री विश्नोई ने कहा कि शहर में ट्रांसपोर्ट एक महत्वपूर्ण विषय है, अत: जेडीए ट्रांसपोर्ट नगर को शामिल करने पर विचार करें। इसी के साथ उन्होंने गुलौआ ताल की स्थिति सुधारने, गंदे नालों को तालाब में नहीं मिलाने के साथ-साथ, नल-जल योजना के कार्यों के दौरान सीमेंट सड़कों को अनियंत्रित रूप से न तोड़कर कटर से व्यवस्थित रूप से काटने और पाईप डालने के बाद पुन: उसे यथा स्थिति में बनाने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण विकास व नहरों की स्थिति ठीक कराने का सुझाव दिया।
विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु ने धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और व्यवस्थित करने के लिए सुझाव दिया कि जितने भी गोदाम में जगह है उतने ही स्लॉट की बुकिंग हो।
विधायक श्री अशोक रोहाणी ने सीवर लाईन को व्यवस्थित करने तथा रोड़ रेस्टोरेशन पर बल दिया।
विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाईन व नल-जल के साथ शहर के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने को कहा।
विधायक श्री नीरज सिंह ने नगर निगम से विस्तापित परिवारों को भड़पुरा में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा।
वहीं विधायक श्री संतोष बरकड़े ने रिंग रोड में पहुंच मार्ग बनाने के लिए कहा। इसी प्रकार समिति के अन्य सदस्यों ने भी जिले के विकास के लिए अपने-अपने सुझाव दिये। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बैठक के पूर्व जिला विकास सलाहकार समिति के गठन व इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।




