कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मनीष सेठ, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मनीष व्यास सहित अन्य प्रशासनिक एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में चाइल्ड केयर इंटीट्यूट में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनकी देखभाल से संबंधित जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को सभी बच्चों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं बैंक खाते तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड से जारी हुए वारंट और सम्मन तामिली कम होने पर संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत तामिली के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनीष सेठ को स्पॉन्सरशिप, प्रधानमंत्री केयर, कोविड बाल से लाभान्वित हितग्राही के बजट प्राप्त होते ही तत्काल भुगतान के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में जिले की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के कार्यों की समीक्षा की गई और संबंधित को प्रकरणों के त्वरित निरकारण के लिए निर्देशित किया गया।