शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 श्री जयंती के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
कटनी (31 अक्टूबर)
राज्य शासन के निर्देश पर एकता,अखंडता,सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने, सभी की सहभागिता और अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन किए जाते हैं।
जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हर सिमरनप्रीत कौर ने अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती हूं/लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी/करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगी/ करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा/रही हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करती/ करता हूँ।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर के अलावा ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषिराज चढ़ार, विजयलक्ष्मी मरावी, मृगेंद्र सिंह,शबाना बेगम, योगेंद्र कुमार असाटी, सुरभित अग्रवाल, पंकज नामदेव, मंजुल मयंक त्रिपाठी,अवधेश मिश्रा,नरेश राठौर, उमेश सोनी, कमलाकर मिश्रा, संजय, शेख आरिफ मोहम्मद, सुशील सेन,सोहन दाहिया, सीमा बिरहा,किरण सिंह, रोहित श्रीवास, हरिशंकर शुक्ला वाहन चालक, राजकुमार एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी रही।




