जिला सीईओ श्री गेमावत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया आत्मीय स्वागत
कटनी (14 दिसंबर)- जिले में *विकसित भारत संकल्प यात्रा” आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु श्री कुमार राहुल,डायरेक्टर ,गवर्नमेंट आफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की और से अल्प प्रवास पर गुरुवार को कटनी पहुंच चुके हैं। श्री कुमार राहुल के आगमन पर जिला पंचायत के सीईओ एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने सर्किट हाउस में सौजन्य भेंट कर पुष्प गुच्छ प्रदान कर आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया।