डैम से पानी छोडनें के कारण कार्य में हुआ विलंब
कटनी –
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ- साथ उनकी छोटे से लेकर बड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहते है। इसी क्रम में आवागमन से संबंधित प्रकाशित धरवारा पौनिया से निवार ब्रिज के दिसम्बर 2022 में बन जाना था किंतु पुल का आज तक लोग कर रहे इंतजार संबंधित एक खबर को कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को मामले की जाँच कर निराकरण करानें के निर्देश दिए।
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक ने बताया कि धरवारा पौनिया से निवार पहुँच मार्ग में ब्रिज का कार्य प्रगतिरत है। उक्त कार्य संविदाकार मेसर्स राजेश कैला सतना द्वारा कराया जा रहा है। ब्रिज निर्माण कार्य में विलंब होने के कारण ग्रामीण जनो को आवागमन में होने वाली परेशानी के संबंध में संविदाकार द्वारा उपर डैम होने के कारण बार-बार पानी छोड़े जाने से कार्य करने में परेशानी होने का लेख करते हुए आगामी जनवरी 2024 तक ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु लेख किया गया है।