मझौली में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सुनने भक्तों का उमड़ा जनसैलाब आज छटवां दिन
मझौली में चल रहे सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा कार्यक्रम का छटवां दिन सुबह 9 बजे दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें हजारों लोगों ने अनुरूद्धाचार्य जी महाराज के सानिगद्ध में गुरू दक्षिणा ली
दोपहर 2 बजे से शाम 6बजे तक श्री मद्भागवत कथा वाचन कार्यक्रम में आस पास ग्रामीण अंचलों से आए समस्त श्रद्धाओ द्वारा कथा वाचक अनुरुद्दाचार्य जी के मुखारविंद से सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब जिसमें पांडाल भी कम पड़ गए लोगों को जहा जगह मिली वही खड़े होकर पुण्य लाभ अर्जित करने लगे कथा सुनकर
ग्रामीण अंचलों से आए समस्त श्रद्धाओ के द्वारा श्री बिष्णु बाराह मंदिर के दर्शन करने भी उमड़ रहा है जन सैलू