मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन स्वच्छ भारत अभियान हो या फिर नगरीय प्रशासन द्वारा संचालित कायाकल्प योजना लगातार चढ रही भ्रष्टाचार की भेंट
मझौली जबलपुर
सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं दावों की पोल खोल रहा
नगर परिषद मझौली का बोलता विकास है जहा बीस वर्षों से न नल है न नाली विकास खाली का खाली
नगर परिषद मझौली उपाध्यक्ष के वार्ड क्रमांक 12 की यह बजबजाती नालियां सड़क पर बह रहा गंदी नालियों का पानी हम ऐसे बनेंगे स्वच्छता में नंबर वन
यहा केवल शोसल मिडिया और अर्बन डिपार्टमेंट की लापरवाही के चलते करोड़ रुपए स्वच्छता के नाम सालाना ख़र्च किये जा रहे बावजूद इसके जमीनी हकीकत यह है की नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारीयों की मनमानी के चलते योजनाओं पर भट्टा बैठाया जा रहा है
जमीनी हकीकत साफ दिख रही है की तमाम आधिकारिक संरक्षण के चलते ये भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही है