कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ने जारी किया तबादले का फरमान, सहायक यंत्री ने आदेशों को दिखाया ठेंगा
कटनी।
विजयराघवगढ़ पी एच ई विभाग में पदस्थ कर्मचारी का स्थानांतरण स्लीमनाबाद के लिए तो कर दिया गया लेकिन आदेशों को धता बताते हुए कर्मचारी विजयराघवगढ़ कार्यालय में मानो जड़ जमा कर बैठा हुआ है।
जी हां, कार्य की अधिकता को देखते हुए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ने विजयराघवगढ़ पी एच ई विभाग में सेवा दे रहे कर्मचारी बृजेश निगम का स्थानांतरण स्लीमनाबाद कर दिया था।
उक्त कर्मचारी के तबादले का आदेश 26 नवंबर 2024 को जारी करते हुए आदेश तत्काल प्रभावशील होने के निर्देश दिए गए थे। अब सहायक यंत्री की हठधर्मिता कुछ इस तरह हावी है कि कार्यपालन यंत्री के आदेशों की खुली अवहेलना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।
स्थानांतरण के बावजूद उक्त कर्मचारी विजयराघवगढ़ ने कार्यालय में ही सेवा दे रहा है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जारी आदेशों को दरकिनार करते हुए मैं जो चाहूं वो करूं मेरी मर्जी की तर्ज़ पर कर्मचारी विजयराघवगढ़ कार्यालय ने जड़ जमा कर बैठा हुआ है। कुल मिलाकर सीनियर अधिकारी के आदेश हवा हवाई हो कर रह गए हैं।
यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों पर जूनियर अधिकारियों की मनमानी भारी पड़ रही है।