जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह की अध्यक्षता में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधव नगर में जिले के प्राचार्यों की आयोजित बैठक में अपार आई डी, एजुकेशन पोर्टल और वीर बालक दिवस मनाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।
कटनी
बैठक में अपार आईडी की प्रगति पर चर्चा कर शीघ्र शत्-प्रतिशत अपार आईडी जनरेट करने हेतु निर्देश दिये गये।अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम को विमर्श पोर्टल में फीड कर पी. क्यू.आई. तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया।
साथ ही गत वर्ष की भांति परीक्षा परिणाम सुधार योजना फाइनल थर्टी (रैपिड थर्टी) को लांच किया गया, जिसके अंतर्गत प्रत्येक विषय के 10 प्रश्न प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यालयों को भेजे जाने हैं।
इसके अलावा एजुकेशन पोर्टल 3.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।निदानात्मक कक्षाओं के संचालन की समीक्षा की गयी।प्राचार्यों को 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाने हेतु निर्देश दिये गये।
जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा पे चर्चा हेतु विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावकों के अधिकतम पंजीयन हेतु पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कराने की जानकारी दी गयी।संविधान वर्ष मनाने हेतु माहवार कार्यक्रमों की चर्चा कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।शीतकालीन अवकाश में शिक्षक समस्या निवारण शिविर के आयोजन की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी।सी.एम. हेल्पलाइन प्रकरणो पर गंभीरता से कार्य कर संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराने हेतु निर्देश दिये गये।