सीमांकन के आवेदन पेंडिंग होने पर सीमांकन कराया जायेगा
दमोह
जिले में मई की चिलचिलाती तपती दोपहरी में रोजाना सीमांकन के कार्य हो रहे हैं। जिले का राजस्व अमला मेहनत और लगन के साथ कार्य को अंजाम दे रहा है। प्रतिदिन औसतन 70 से 80 सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
इस संबंध में जिले में सीमांकन महाअभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा हैं, लगातार लोगों के रिक्वेस्ट भी आ रही है। जिनका सीमांकन नहीं हुआ है, उनका सीमांकन कराया जा रहा हैं। किसान भाई-बहन और हितग्राही जिनको सीमांकन कराना है, और कर्मचारी चिलचिलाती धूप में सभी काम कर रहे हैं। डेली बेसिस पर औसतन 70 से 80 सीमांकन किये जा रहे हैं और यही गति रही तो 15 जून तक 02 हजार से अधिक सीमांकन कंप्लीट कर लिये जायेंगे, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा।
जहां पर भी सीमांकन के आवेदन पेंडिंग है, यदि ऐसा लगता है कि सीमांकन नहीं हो पा रहा है, तो बताइए, वह सीमांकन कराने का काम करायेंगे। यदि सीमांकन में लगता है कि किसी प्रकार से कोई दिक्कत आ रही है, सीमांकन कार्य के दौरान तो भी हमें बताइए। इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपेक्षा है।