पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बन जाये, सुनिश्चित किया जाए
दमोह
राजस्व अधिकारियों से कहा है कि राजस्व वसूली दिए गए लक्ष्य अनुसार समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि के संबंध में कहा कि अपात्र लोगों को लाभ मिल गया है, उनसे राशि वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री भू-आवासीय योजना के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत निराकरण कर लिया जाए। आज समय सीमा बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडिशनल कलेक्टर नाथूराम गौंड़ और जिलाधिकारी तथा एसडीएम, तहसीलदार और सीईओ जनपद पंचायत व्हीसी के माध्यम से मीटिंग में मौजूद रहे।
आयुष्मान कार्ड के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सभी नगर पालिका और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बन जाए, सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस कार्ड के माध्यम से हितग्राही का 05 लाख रूपये तक का इलाज नि:शुल्क मिलता है। आधार सीडिंग के संबंध में कहा कि बैंक इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि पटवारी हितग्राहियों के आधार सीडिंग में विशेष रूचि लेकर काम को निपटाए। जिला अग्रणी प्रबंधक से कहा गया बैंक को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के लिए निर्देशित किया जाए।
बैठक के दौरान नगरपालिका, पुलिस और जितने भी अधिकारी कर्मचारी दमोह में आयोजित बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभाई है, सभी को बधाई दी। नगरपालिका अधिकारी दमोह से कहा कि शहर की साफ सफाई जहां जहां भी लोग रुके हैं, जहां कार्यक्रम स्थल है, साफ-सफाई आज सुनिश्चित कर वहां पर आवश्यक दवाओं का छिड़काव भी करा लिया जाए और इसकी रिपोर्ट उन्हें कल दी जाए। अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के संबंध में चर्चा करते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में मत्स्य और पशु चिकित्सा विभाग से जानकारी लेते हुए लक्ष्य अनुसार प्रगति प्राप्त करने के लिए कहा गया। आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के संबंध में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से जानकारी लेते हुए सभी कार्य शीघ्र पूर्ण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान कोविड की तैयारियों की चर्चा कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन से अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और तैयारियों ऑक्सीजन की उपलब्धता हटा में ऑक्सीजन संयंत्र के संबंध में भी चर्चा की गई और सिलेंडर उपलब्धता पर चर्चा कर समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
रवि बोनी के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में उप संचालक कृषि ने बताया कि 3 लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी पूर्ण कर ली गई है और लक्ष्य यही निर्धारित किया गया था। बैठक के दौरान डीएमओ ने उर्वरक उपलब्धता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं। जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी शिक्षा मिशन से कहा कि टीचर अटेंडेंस प्रतिदिन दी जाए, ऑनलाइन इंट्री प्रतिशत शत-प्रतिशत हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान जिला परिवहन अधिकारी से वाहनों की जांच के संबंध में चर्चा करते हुए कहा गया कि सतत कार्यवाही जारी रखी जाए।
बैठक के दौरान जिले की सीमा पर दमोह-जबलपुर, दमोह-हटा, दमोह-सागर मार्ग में सुधार के संबंध में जानकारी ली गई। एमपी आरडीसी के अधिकारी ने बताया कि जिले की सीमा तक सभी मार्गों पर सुधार कार्य करा लिया गया है, केवल नोहटा नदी के समीप 3 या 4 दिन में कार्य सुधार का करा लिया जाएगा।
एमपीआरडीसी के अधिकारियों से कहा है कि मार्ग में जहां-जहां अभी संकेतक आवश्यक हो संकेतक लगा दिए जाएं ताकि किसी तरह की घटना की आशंका ना रहे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट सहित अन्य समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर समय सीमा में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए।