*फायर ब्रिगेड पहुंची दो घंटे बाद तब तक वहां सब हो चुका था राख*
*मझौली तहसील के ग्राम पंचायत रानीताल कटाव मैं लगी भीषण आग जिसमें कई एकड़ गेहूं की फसल हुई जलकर ख़ाक*
थाना मझौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीताल कटाव में दिखी प्रशासन की लापरवाही और पुख्ता इंतजाम न होने से मझौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत रानी ताल कटाव में गेंहू की फसल की केवल राख ही देखने को मिल सकी ग्राम पंचायत रानी ताल कटाव की जनता के द्वारा आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया आग बुझाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा अपने अपने घरों से बाल्टी गुम्मा,जो भी बर्तन आया हाथ मे लेकर दौड़े और बहुत से लोगो के तो पैर, तक जल गए,और लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया दिल दहल गया
लेकिन
*मझौली नगर परिषद में फायर बिग्रेड गाडी से कभी किर्केट का मैदान तो कभी नगर परिषद मझौली में हो रहे ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य चलने पर मझौली में पानी की तराई या सिंचाई करते देखा जा सकता है परंतु यदि किसी खेत खलिहान में आंग लग जाती है तो उसका समय पर न पहुच पाना दर्शाता है किस तरह फायर बिग्रेड का सही उपयोग किया जाता है*
मध्यप्रदेश सरकार की लापरवाही और प्रशासन के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण फायर बिग्रेड की लापरवाही से लाखों रुपए की गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी और फायर ब्रिगेड पहुंची दो घंटे बाद तब तक वहां केवल राख बची हुई थी शासन प्रशासन की लच्चर व्यवस्था को देखते हुए ग्राम पंचायत रानी ताल कटाव के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन की घोर निंदा की