पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
जबलपुर
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर , उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल तथा बरेला की टीम द्वारा 9 जुआडियो को जुआ हुये रंगे हाथ पकडते हुये 22 हजार 520 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी ने बताया कि दिनंाक 21-1-24 की रात्रि क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अनवर गंज तिराहे के पास कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तांे पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः नंदू सेन उर्फ नंद लाल, चंदू सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला, सूजन कश्यप निवासी ढीमर मोहल्ला , दशरथ सोनकर निवसी हनुमानताल, सहजाद राइन निवासी रद्दी चौकी गाजीनगर गोहलपुर बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 18 हजार 420 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका:– जुआरियों केा पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह , अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, नीरज तिवारी, सादिक अली, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, मानस उपाध्याय आरक्षक जयप्रकाश तिवारी एवं थाना हनुमानताल के प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, अजय डबराल आरक्षक ब्रिजेश, गौरव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि चौकी गौर मे दिनंाक 21-1-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जमतरा घाट केे सामने मेैदान में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तांे पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः मोहित गुप्ता निवासी लोकेा तलैया सिविल लाईन, मोह. साकिर निवासी रामनगर अधारताल, विकास बिरहा निवासी शिवशक्ति मंदिर के पास गलगला बेलबाग, सोनू सेन निवासी गर्ग मार्केट के सामने छोटी ओमती बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 4 हजार 100 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
उल्लेखनीय भूमिका:- जुआरियों केा पकड़ने में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र, आरक्षक संदीप सतनामी की सराहनीय भूमिका रही।