सरस्वती वंदना एवं मां सरस्वती का पूजन किया गया
मझौली
बच्चों एवं अभिभावको का पुष्पगुच्छ एवं मालअर्पण कर स्वागत किया गया उपलब्धि के आधार पर डायरी एवं उपलब्धि प्रमाण पत्र देकर पुरुषकृत एवं सम्मानित किया गया।
स्वल्पाहार की व्यवस्था सभी पलकों एवं अतिथियों के लिए की गई साथ ही शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों से एक गतिविधि कराई गई
।इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्री मति संगीता राय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक , शिक्षक अजय कुमार रैकवार मंच संचाल शिक्षक महेंद्र तिवारी, रितुराज गोस्वामी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक , राकेश कनौजिया, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य आर सी दीक्षित एवं पूर्व पार्षद डॉक्टर सुभाष सराफ ,एस एम सी अध्यक्ष राम साहू ,बी ए सी ,अरविंद चौबे एवं विद्यालय परिवार के,शिक्षक दर्शना यदुवंशी, नेहा विश्वकर्मा, रमा ठाकुर, आरती जैन, नीतेश जैन, दीप्ति अग्रहरी अनामिका पांडे, श्रीकान्त विश्वकर्मा, नमिता बंगैया, करुणा धुर्वे, धर्मेन्द्र कुमार, श्यामसुंदर राय, धर्मेश पटेल, नेहा शांडिल्य, पारुल मिश्रा, सुनीता दीवान, सुरेंद्र राय , नीतू दुबे, दीपशिखा दुबे, सचिन साहू ,मुईन खान, पंकज साहू, अनुराग मांझी, प्रशांत सागर, रजनीश उपाध्याय, प्रिया राव, मानसी पटेल , सीमा पाठक, शशिकांता दुबे, प्राची साहू, सेजल पटेल , उषा तिवारी पूनम राजपूत, वर्षा गर्ग , एवं समस्त विद्यालय परिवार का सराहनीय कार्य रहा एवं सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।