खद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिए सैंपल, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
मझौली (जबलपुर)
नगर मझौली में लगातार मिलावटी और केमिकल युक्त दूध बेचे जाने की शिकायतों के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिनोद कुमार धुर्वे ने नगर की विभिन्न डेयरियों और विक्रेताओं पर जांच की कार्रवाई की।
इस दौरान दूध के कई सैंपल लिए गए जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिनोद कुमार धुर्वे ने बताया कि —
नगर मझौली से दूध के सैंपल लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर में लंबे समय से मिलावटी दूध की आपूर्ति हो रही है। इसके चलते बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
“हम चाहते हैं कि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो ताकि मिलावटखोरी पर पूरी तरह रोक लगे।” — एक उपभोक्ता।