जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की रही उत्साह जनक भागीदारी, जय श्री राम की गगनभेदी जयकारों से गूंजा पंडाल
कटनी
विधायक श्री पांडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा और जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत घुघरा के आयोजन में हुए शामिल
रंगोली और दीप प्रज्वलित कर की गई साज सज्जा
कटनी (17 जनवरी)-अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के तारतम्य में जिले भर की समस्त 24 गौशालाओं में गौ माता पूजन के कार्यक्रम अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किए गए। विकासखंड रीठी के ग्राम घुघरा में बहोरीबंद के विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडे, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा, जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी और जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत शामिल हुए। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर विद्वान पंडित जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौ माताओ के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तिलक, श्रृंगार और पुष्पमालाओ से साज सज्जा के पश्चात् पूजा अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रमों में रंगोली और दीप प्रज्वलित कर खास सजावट की गई। उल्लेखनीय की गौ पूजन के जिले स्तरीय कार्यक्रम रीठी विकासखंड के घुघरा और बहोरीबंद विकासखंड के सुपेली में आयोजित हुए। विधायक श्री पांडे, उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा, जनपद अध्यक्ष श्री अवस्थी और जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने रीठी विकासखंड के ग्राम घुघरा के आयोजन के दौरान गौ माता को अपने हाथों से रोटी खीर और गुड खिलाई। विधायक श्री पांडे उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा और जनपद अध्यक्ष श्री अवस्थी ने श्री राम भगवान जी की प्राण प्रतिष्ठा, गौ माता के पूजन के महत्व पर विस्तार से नागरिकों को उद्बोधन के द्वारा अवगत कराया तथा नागरिकों से 22 जनवरी को अत्यंत उत्साह और पूरी ऊर्जा के साथ दीपावली की भांति दीप प्रज्ज्वलित करने को कहा।
जय श्री राम के गगन भेदी जयघोष से गूंज उठा पंडाल
उत्साही युवाओं और महिलाओं ने बुलंद आवाज में हम सभी के आराध्य प्रभु श्री राम की जय जय कार कर जय घोष किया। राम-राम की गगन भेदी जयकार और जय घोष से पंडाल गूंज उठा। आयोजित कार्यक्रमों में इस दौरान भजन मंडलियों द्वारा सुंदरकांड, रामायण पाठ और श्री राम कीर्तन उत्साह और उमंग के साथ किए गए नागरिकों को भंडारा और महाप्रसाद वितरित किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
आयोजन में जिला पंचायत सदस्य सोनू अजय मिश्रा, जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश साहू, सरपंच राजीव नायक, मंडल अध्यक्ष बिलहरी, रीठी,कुआं अमित पुरी, मयंक कंदेले और सतीश भरतु नायक, ओमकार मिश्रा रामजस तिवारी, जनपद पंचायत के सीईओ चंदूलाल पनिका, आरईएस के कार्यपालन यंत्री गौरी शंकर खटीक, कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी अनुराग सिंह, तेज सिंह केशवाल, कमलेश सैनी ,शबाना बेगम, राम सुजान द्विवेदी भागीरथ पटेल, नागरिकों,स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों आदि की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।