जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आईटीआई, जिला व्यापार एवं उद्योग, पॉलीटेक्निक, आरडी कॉलेज की संयुक्त बैठक ली।
मंडला
बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए कैरियर काउंसलिंग करें। बैठक में उन्होंने कैरियर काउंसलिंग के साथ-साथ इंटरव्यू, प्रयोगशाला, सीवी बनवाने आदि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जीएमडीआईसी को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र मनेरी से रिक्त पदों की जानकारी लें। प्रशिक्षण के लिए आईटीआई, इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्टिनक, आरडी कॉलेज के विद्यार्थियों को आमंत्रित करें। बैठक में जीएमडीआईसी नंदकिशोर वास्कले, प्राचार्य आईटीआई आरएस वरकड़े सहित संबंधित उपस्थित थे।