जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हटोली निवासी राम रति कोल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि सरपंच सचिव रोजगार सचिव द्वारा किए भ्रष्टाचार की हो जांच
मझौली जबलपुर
ग्राम पंचायत हटोली में किये गये सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, सार्वजनिक रंगमंच, और मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग करते हुए मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरों से स्वयं की कृषि भूमि के कार्य कराएं गये। उड़द की कटाई खेतों की देख-रेख एवं अन्य कार्य कराएं गये । इसी तरह सार्वजनिक चबूतरो के निर्माण में भी भ्रष्टाचार किया गया पूर्व में बने चबूतरों की फोटो और चबूतरों को दिखा कर राशि का आहरण कर लिया गया
इसी प्रकार सार्वजनिक रंगमंच में सुधार कर सांसद निधि की राशि निकाल ली गई।
तो वही सफाई के नाम पर भी फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल ली जाती है धरातल पर कोई भी सफाई नही करवाईं गई।
पूर्व सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत हटोली में जो भी भवन या सामुदायिक भवन स्विकृत थे कार्य पूर्ण हो चुके थे
ग्राम पंचायत हटोली में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के लिए टेंट सामग्री के नाम पर भी 1500 रूपए के बिल को 24000 रूपए बनाकर निकालें जा रहे हैं
संबल योजना अंतर्गत भी ग्राम वासियों को अंत्येष्टि राशि नहीं दी जाती
क्या कहते हैं
जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी मझौली
टीबी सिंह
लिखत आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जानी है जो अभी पंचायत इंस्पेक्टर के द्वारा टीम गठित कर जांच की जाएगी