सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली का कांग्रेस ने किया घेराव
बडी खबर
मझौली
तत्कालीन बीएमओ का बिना जांच के शहपुरा कर दिया तबादला, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने इस मामले में 7 सूत्री मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा आशीष पांडे को ज्ञापन सौंपा।
भ्रष्टाचारी बीएमओ पारस ठाकुर के भ्रष्टाचार की हो जांच, लिप्त अधिकारियों पर हो कड़ी कार्रवाई
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कांग्रेस ने किया घेराव,
मझौली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली का किया घेराव । आक्रोशित कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचारी बीएमओ पारस ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी और धर्ना प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत के तत्वाधान में आज जिला ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली के तत्कालीन बीएमओ डॉ. पारस ठाकुर के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच के बिना ही उनका मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शहपुरा तबादला कर दिया गया। भ्रष्टाचार के इस मामले में तत्कालीन बीएमओ और इसमें लिप्त अधिकारियों की जांच की जाए। शासन के इस पैसे का गबन करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बीएमओ पारस ठाकुर को शहपुरा नियुक्त कर दिया गया इस मामले में प्रभारी सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने अहम भूमिका अदा की है जिले के अधिकांश शासकीय अस्पताल प्रभारी सीएमएस साफ कहा कि जो भी किया है भोपाल मुख्यालय के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद किया जाएगा बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में भ्रष्टाचार के आरोपी को पदोन्नति देकर उनका शहपुरा विकास खंड में तबादला कर दिया है जबकि उनके खिलाफ गोलमाल करने का आरोप लगाया गया है दिसंबर 2022 में लोकायुक्त शिकायत भी की गई है इस मामले में अस्पताल के ही पक्ष ने न्यायालय में याचिका जारी है जिसके बारे में जिला मुख्यालय सहित भोपाल के अधिकारियों को जानकारी है बावजूद इसके डा पारस ठाकुर को उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्य मुक्त कर दिया जिससे वह अब जिले के पदाधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।