संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता।
सागर
मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग 23 मार्च को सागर प्रवास पर आ रहे हैं। वे 23 मार्च प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में संभाग अंतर्गत समस्त जिला/उप/सहायक आयुक्त सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय दुग्ध संघ डेयरी फेडरेशन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में सहकारी समितियों एवं नवीन पंजीकृत समितियों की जानकारी, शिकायतों के निराकरण, समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रियान्वयन पर चर्चा, सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा, पैक्स के पुनर्गठन, समितियों में सहकार सभा का आयोजन, डबल लॉक केन्द्रों में खाद की उपलब्धता एवं भुगतान की स्थिति, उपार्जन के अंतर्गत भंडारण एवं कृषकों के लंबित भुगतान की स्थिति, ओडीओपी में शामिल उत्पादों की सहकारी समितियों के माध्यम से निर्यात की संभावना, स्व सहायता समूहों की स्थिति आदि विषयों चर्चा की जाएगी।