श्री गोटिया की अध्यक्षता में संचार संकर्म समिति की बैठक संपन्न
कटनी (10 सितंबर)-
बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में संचार संकर्म समिति की बैठक श्री अजय कुमार गोटियां सभापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य सर्वश्री प्रेमलाल केवट मनोनीत सदस्य राजेश हल्दकार सहित अन्य सदस्यों और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री एवं संचार संकर्म समिति के सचिव गौरीशंकर खटीक, सहायक यंत्री, उपयंत्री अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही। सर्वप्रथम बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। तत्पश्चात श्री गोटिया की अध्यक्षता में लोक निर्माण, लोक निर्माण विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण कटनी और ग्रामीण यांत्रिकी की सेवा विभाग के निर्माण कार्यों की वर्ष 2024 25 एवं 2025 26 की विस्तार से समीक्षा की गई। निर्माणाधीन ,प्रस्तावित एवं अपूर्ण निर्माण कार्यों को तकनीकी मापदंडों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीकों से शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने हेतु चर्चा हुई। समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश वि. वि. क. ग्रामीण, नर्मदा विकास प्राधिकरण शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, ट्राईबल, कृषि विभाग जल निगम आदि विवाह के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सभापति श्री गोटिया ने नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को संपूर्ण जानकारी सहित उपस्थित होने हेतु सदन में निर्देशित किया गया। तकनीकी अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।