कलेक्टर श्री यादव ई-के.वाई.सी कार्य की सतत समीक्षा कर दे रहे आवश्यक दिशा- निर्देश
कटनी
– शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिल सके इस हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में अभियान चलाकर पोर्टल मे समग्र आई.डी से आधार नंबर की ई- के.वाय.सी. का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री यादव नें ई-के.वाई.सी कार्य की सतत समीक्षा की जाकर अधिकारियों को कार्य में गति लानें के दिशा निर्देश दिए है।
9.92 लाख से अधिक नागरिकों की हुई ई-के.वाई.सी
कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर जिले में अब तक 9 लाख 92 हजार 132 नागरिकों का समग्र आई से आधार से ई-केवाईसी कार्य किया जा चुका है। जिसमें जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में 1 लाख 44 हजार 999 नागरिकों, जनपद पंचायत बहोरीबंद में 1 लाख 75 हजार 458 नागरिकों, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में 1 लाख 44 हजार 585 नागरिकों, जनपद पंचायत रीठी में 1 लाख 2 हजार 714 नागरिकों, जनपद पंचायत बड़वारा में 1 लाख 48 हजार 40 नागरिकों, जनपद पंचायत कटनी में 1 लाख 21 हजार 545 नागरिकों की समग्र अई.डी से ई-के.वाय.सी का कार्य पूर्ण हो चुका है।
जबकि नगर निगम कटनी क्षेत्र में 1 लाख 25 हजार 789 नागरिकों, नगर परिषद बरही में 10 हजार 785 नागरिकों, नगर परिषद कैमोर में 11 हजार 233 नागरिकों तथा नगर परिषद विजयराघवगढ़ में 6 हजार 984 नागरिकों का समग्र आई.डी से ईवाईसी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
जिले के नागरिकों के लिए समग्र आई.डी. का आधार से ई- के.वाय.सी. का कार्य एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सी.एस.सी.के, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है।