बीईओं, बीआरसी, प्राचार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न
जबलपुर
पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल हाई स्कूल में आज समस्त विकासखंडों के बीआरसी, बीएसी, प्राचार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने शाला में दर्ज समस्त बच्चों की मैपिंग तीन दिवस के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कक्षाओं विशेषकर कक्षा एक एवं कक्षा 6, कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में नामांकन में कमी दूर करने विशेष प्रयास करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन समयसीमा में सुनिश्चित करें। सभी प्राचार्य एवं शिक्षक प्रत्येक कक्षा में नामांकन बढ़ाने, समस्त छात्रों की शतप्रतिशत मैपिंग, अपडेशन पूर्ण करने, यू डाइस,चाइल्ड ट्रैकिंग सर्वे कार्य, एमपी टास्क छात्रवृत्ति कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण करने, कम परीक्षा परिणाम वाली शालाओं पर विशेष फोकस एवं मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया। विद्यालय के निर्माण कार्य, मरम्मत, पुस्तक वितरण, कक्षाओं मे प्रकाश व्यवस्था, बारिश से सुरक्षा, विद्यालय मे उपलब्ध शौचालय सुरक्षित क्रियाशील हो, पेयजल की समुचित व्यवस्था हो, ऐजुकेशन पोर्टल 3.0 के सम्बन्ध मे जानकारी, विद्यालय मे नामांकन, पुस्तक एवं साईकिल वितरण समय सीमा में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित करने, सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, छात्रवृत्ति, खेलकूद के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही कक्षावार दर्ज संख्या बढ़ाने कम नामांकन वाली शालाओं को नामांकन बढ़ाने शिक्षक को जवाबदेही देने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की। समीक्षा बैठक में डीपीसी योगेश शर्मा, एपीसी राजेश तिवारी, अजय रजक, अखिलेश रजक सहित समस्त बीईओ, प्राचार्य, बीआरसी, बीएसी, जन शिक्षक उपस्थित रहे।