कलेक्टर ने ई-श्रम कार्डधारियों की पात्रता पर्ची 10 अगस्त तक शतप्रतिशत बनाने के दिये निर्देश
जबलपुर
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक कर राजस्व महाअभियान की समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री नाथूराम गोंड सहित सभी एसडीएम मौजूद थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि राजस्व महाअभियान एक महत्वकांक्षी अभियान है। जिसका सीधा संबंध आम आम जनता से है। अभियान में चिन्हित घटक जैसे नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम को प्राथमिकता से 31 अगस्त तक शतप्रतिशत निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान के साथ-साथ किसानों के ई- केवाईसी और खसरा लिंकिंग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश देकर इस दिशा में तत्परता से कार्य करें। महाअभियान के साथ ई- केवाईसी और खसरा लिंकिंग में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जावेगी। शासन की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ आम जन को मिल सके इसके लिए संबंधित अधिकारी अपने अधीनस्थ अमला के साथ मिलकर कार्य करें और लक्ष्य अनुरूप प्रगति लायें। बैठक में उन्होंने कहा कि ई-श्रम कार्डधारियों की पात्रता पर्ची भी 10 अगस्त तक शतप्रतिशत बनाने की दिशा में मेहनत करें और लक्ष्य हासिल करें ताकि उन हितग्रहियो को खाद्यान्न सुनिश्चित हो सके। गरीब लोगों को खाद्यान्न समय पर मिले इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाहियां पहले से पूर्ण कर ली जायें।