दूरभाष क्रमांक 07812-224045 एवं कॉल सेंटर नं.-1950
अधिकारी-कर्मचारियों की लगी 3 चरणों में ड्यूटी
दमोह
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जाना संभावित है, निर्वाचन के संचालन हेतु शिकायत, अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर कलेक्टर कार्यालय के भू-तल स्थित कक्ष क्रमांक 09 (अधीक्षक-भू अभिलेख कक्ष) में स्थापित किया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07812-224045 एवं कॉल सेंटर नंबर 1950 स्थापित है।
आयोग के निर्देशानुसार नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर 24 घंटे सतत् रूप से चालू रहेगा। नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों की 03 अक्टूबर से (अवकाश दिनों सहित) तीन चरणों में ड्यूटी लगाई गई है, जो आगामी आदेश पर्यन्त तक रहेगी।
शिकायत, अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर हेतु पशु चिकित्सा सहायक शल्य पशु चिकित्सा सेवा संजय पाण्डे को नोडल अधिकारी तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटैल, सहायक संचालक कृषि विभाग हटा जगतलाल प्रजापति एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
शिकायत,अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर हेतु प्रथम पारी में प्रात: 08 बजे से अपरान्हृ 03 बजे तक के लिए एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सदगुंवा पथरिया कृष्ण कुमार पांडे, सहायक ग्रेड-03 उत्कृष्ट विद्यालय अपूर्व हजारी एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ओशो उपाध्याय, द्वितीय पारी में अपरान्हृ 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक के लिए सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन दमोह जितेंन्द्र चक्रवर्ती, कंप्यूटर आपरेटर जिला निर्वाचन केशव प्रजापति, सहायक ग्रेड-03 जिला व्यापार उद्योग केन्द्र शुभम यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय दमोह के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनोद अठ्या तथा तृतीय पारी में रात्रि 11 बजे से प्रात: 08 बजे तक के लिए सहायक ग्रेड-03 जिला शिक्षा केन्द्र राकेश अहिरवार, सहायक ग्रेड-03 लोक निर्माण विभाग अमित कुमार दुबे एवं जन शिक्षा केन्द्र पथरिया के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यशवंत राठौर को नियुक्त किया गया है।
ऑफ लाईन प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु विधानसभा क्षेत्र 054-पथरिया के लिए सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय दमोह अंकित जैन, 055-दमोह के लिए सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय दमोह शास्वत असाटी, 056-जबेरा के लिए सहायक ग्रेड-3 कृषि विभाग दमोह आकाश राजपूत एवं विधानसभा क्षेत्र 057-हटा के लिए सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय दमोह प्रदीप स्वामी को नियुक्त किया गया है।