जिला चिकित्सालय परिसर स्थित टीबी अस्पताल के सभागार में आज शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सौ दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत राज्य स्तर पर उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त करने के लिये बरगी की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुश्री निशा मार्को एवं जबलपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मीनेश जैन का सम्मान किया गया।
जबलपुर
सुश्री निशा मार्को एवं मीनेश जैन को गत दिवस भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा क्षय रोगियों को फूड बास्केट के वितरण के लिये पुरस्कृत किया गया था। राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर जिला चिकित्सालय के टीबी अस्पताल में आयोजित किये गये कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने सुश्री निशा मार्को एवं मीनेश जैन का सम्मान किया। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ संतोष सिंह ठाकुर, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ पारस ठाकुर, जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील शर्मा भी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सात दिसम्बर से 24 मार्च तक 100 दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान का आयोजन किया गया था। कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में संचालित किये गये इस अभियान के अंतर्गत जिले के पहुँच विहीन, सुदूर क्षेत्रों तक कैंप आयोजित किये गये, जिले के प्रत्येक एचडब्ल्यूसी में नि:क्षय शिविर का आयोजन किया गया, हेण्ड हेल्ड एक्स-रे मशीन द्वारा जिले की पहुंच विहीन क्षेत्रों में जाकर संभावित क्षय रोगियों का एक्स-रे परीक्षण किया गया तथा नये निःक्षय मित्र बनाकर टीबी रोगियों को पोषण आहार का वितरण किया गया एवं जन मानस में क्षय रोग से बचाव एवं उपचार के प्रति जागरूकता लाने बैनर, पोस्टर तथा ऑडियो-विडियो के माध्यम से संदेश प्रसारित किये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार इस अभियान के अन्तर्गत जिले में लगभग 43 हजार एक्स-रे परीक्षण किया गया, लगभग 27 हजार सीबी नॉट जांच की गई तथा 800 निःक्षय मित्रों द्वारा 5 हजार 700 फूड बास्केट का वितरण क्षय रोगियों को किया गया। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में निःक्षय शिविर अभियान के विभिन्न सूचकांकों में बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने पर भी जबलपुर जिले की सराहना की गई।