शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर के प्रत्येक विद्यालय पहुंचकर निरंतर स्वच्छता पर संवाद कर रहे है।
दमोह
इसी कड़ी में आज बालाकोट रोड स्थित शाइनिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अपनी बात रखते हुए विद्यार्थियों को स्वच्छता पर जागरूक रहने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
विद्यार्थियों से कहा आने वाले समय में बिजली, पानी एवं पर्यावरण के प्रति हमें सजग रहने की आवश्यकता है, आने वाले 10-15 साल बाद वातावरण इतना प्रदूषित हो जायेगा, जिसमें सांस लेना मुश्किल होगा, पीने के पानी की किल्लत होगी। सभी विद्यार्थी व्यर्थ बिजली के उपयोग के प्रति सावधान रहें, किसी भी खाली कमरे में यदि कोई बिजली का बल्ब जल रहा है या पंखा चल रहा है तो उसे तुरंत बंद किया जाना चाहिये। इसी तरह घर में या स्कूल में किसी नल से यदि फालतू पानी बह रहा हो तो उसे बहने से रोकना चाहिये, नल तुरंत बंद कर देना चाहिये। इसके साथ ही जब भी आप बाजार सब्जियां या कुछ सामान लेने जाएं तो दुकान वाले से कहें “भैया पॉलिथीन मत दो” अपने साथ कपड़े का कैरी बैग लेकर ही जायें।
छात्र-छात्राओं से कहा अपने-अपने घरों में यह बतायें कि कचरा गाड़ी में गीले, सूखे कचरे को अलग-अलग डालने की आदत डालें, ताकि हम जैविक पदार्थ से बने कचरे को पृथक करके उसे कंपोस्ट में बदल सकें तथा प्लास्टिक कचरे का रीसाईकल किया जा सके