जबलपुर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में आज हुई अग्नि दुर्घटना की जांच के लिये राज्य शासन ने कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति गठित की है
जबलपुर,
जिसमें संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें श्री संजय मिश्रा, संयुक्त संचालक श्री आरके सिंह, नगर तथा ग्राम निवेश एवं अधीक्षण यंत्री विद्युत सुरक्षा श्री अरविंद बोहरे होंगे। जो अग्नि दुर्घटना के कारण, अस्पताल में फायर सेफ्टी तथा इलेक्ट्रीकल सेफ्टी से संबंधित अनुमतियां एवं व्यवस्थाएं, नगर पालिका अधिनियम के प्रावधान अनुसार भवन अनुज्ञा संबंधी अनुमतियों तथा उनका क्रियान्वयन मध्य प्रदेश उपचर्यगृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें, (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 अंतर्गत अस्पताल रजिस्ट्रेशन की वैधानिक स्थिति व अन्य कोई बिन्दु जो जांच में आवश्यक समझें की जांच करेंगे।
अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने उक्त समिति से जांच उपरांत प्रतिवेदन एक माह की अवधि में राज्य शासन के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है।