संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर किये जा रहे नवाचारों का अवलोकन किया।
जबलपुर
इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाये गये निवेश प्रोत्साहन कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही रिकॉर्ड रूम अपडेशन के कार्य को देखा। रिकॉर्ड रूम अपडेशन के कार्य की उन्होंने सराहना भी की और कहा कि शासकीय अभिलेखों को सुरक्षित रखने का एक अनुकरणीय व अनुपम पहल है। रिकार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री नाथूराम गोंड सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।