अलर्ट रहने और संक्रमित क्षेत्रों में गाइडलाइन व प्रोटोकॉल के अनुसार एहतियात बरतने के निर्देश
जबलपुर
कमिश्नर श्री अभय वर्मा सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर संभाग के छिंदवाड़ा जिला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में बैठक लेकर जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कमिश्नर श्री वर्मा ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने और बर्ड फ्लू (एच 5 एन 1 एवियन इन्फ्लूएंजा) संक्रमित क्षेत्रों में शासन की गाइडलाइन व प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। सभाकक्ष में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री के.सी.बोपचे, जिले के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल पटेल, उप संचालक पशुपालन डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, सीएमएचओ डॉ.एन.के. शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ.गोन्नाडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने छिंदवाड़ा शहर और विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम सालीमेटा में बर्ड फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद की गई समस्त कार्यवाहियों से अवगत कराया। सीएमएचओ डॉ.शास्त्री ने बताया कि शहरी क्षेत्र छिंदवाड़ा में पशु विभाग द्वारा बिल्लियों के भेजे गये एच5 एन1 के सैम्पल पॉजीटिव आने के बाद जिला स्तरीय टीम गठित कर शहरी क्षेत्र में सर्विलेंस किया गया तथा जिन बिल्लियों की एच5 एन1 की पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी, उनके संपर्क में आये हुये संबंधित व्यक्तियों के कुल 65 ह्यूमन सैम्पल एच5 एन1 की टेस्टिंग के लिये नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी पुणे भेजे गये थे, जिनमें से सभी 65 ह्यूमन सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
उप संचालक पशुपालन डॉ.पक्षवार ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में कुल पक्षियों की संख्या लगभग 725635 है। जिनमें से 164 रजिस्टर्ड पोल्ट्री फार्म में से 96 चालू पोल्ट्री फार्म में 374980 पक्षी उपलब्ध हैं। माह जनवरी 2025 में जिला पशु चिकित्सालय में 99 बिल्लियां उपचार के लिए लाई गई थीं। संदेहास्पद होने के कारण 2 सैंपल 07 जनवरी को और पॉलीक्लिनिक छिंदवाड़ा से 04 बिल्लियों के सैंपल 15 जनवरी को जांच के लिए डी.आई. लैब छिंदवाड़ा भेजे गए। डी.आई. लैब भोपाल से मिले निर्देशानुसार 22 जनवरी को पुनः 03 बिल्लियों के सैंपल भोपाल भेजे गए। डी.आई. लैब भोपाल की टीम द्वारा 31 जनवरी को बिल्लियों के 19 और मुर्गियों के 14 सैंपल एकत्रित किए गए। 10 फरवरी को भोपाल द्वारा बिल्लियों के 06 और पक्षियों के 09 नमूने पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई, जिसके तत्काल बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सिंह द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया। बर्ड फ्लू की समुचित मॉनिटरिंग एवं सर्विलेंस के लिए जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय त्वरित कार्रवाही दल (रैपिड रिस्पॉन्स टीम) और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया। उसी दिन चिकन मार्केट छिंदवाड़ा के 03 व्यावसायिक पोल्ट्री फार्म से 201 सैंपल निशाद भोपाल भेजे गए। संक्रमित क्षेत्र में अगले ही दिन कार्यवाही करते हुए 758 मुर्गियों की कलिंग की गई और 38126 अंडे एवं 144.60 किग्रा मुर्गी दाना विनष्ट किया गया। कलिंग पक्षियों के शव, मुर्गी दाना, लिटर एवं दुकान का कच्चा मांस, मुर्गी के अंडे डंप यार्ड जामुनझिरी में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार डंप किए गए और इस स्थान पर चेतावनी बोर्ड लगाया गया। संक्रमित क्षेत्र चिकन मार्केट का सैनिटाइजेशन कराया गया।
उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को भोपाल भेजे गए 201 सैंपल में से विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम सालीमेटा लिंगा बड़गोना रोड के 70 सैंपल में से 05 सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि 14 फरवरी 2025 को दी गई। जिसके बाद पुनः भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सिंह द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश पारित कर गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित क्षेत्र में 405 ब्रायलर पोल्ट्री कलिंग एवं 60 किग्रा मुर्गी दाना विनष्ट कराया गया। साथ ही 16 फरवरी को संक्रमित क्षेत्र का सैनिटाइजेशन भी कर दिया है। चिकन मार्केट छिंदवाड़ा में विनष्ट किए गए मुर्गा-मुर्गी, अंडे एवं दाने के मुआवजा के लिए राशि 249419 रुपए एवं ग्राम सालीमेटा में विनष्ट किए गए मुर्गा-मुर्गी, अंडे एवं दाने के मुआवजा के लिए राशि 50100 रुपए के बजट आवंटन की मांग संचालनालय पशुपालन विभाग भोपाल से की गई है। वर्तमान में छिंदवाड़ा और मोहखेड़ विकासखंड की 17 पोल्ट्री फार्म में 50010 पक्षी उपलब्ध हैं, जिनकी पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है।